आगरा, 10 नवंबर 2025 को युवा खेलकूद महासंघ की ओर से “9वीं युवा राष्ट्रीय खेलों” का समापन किया गया। किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में 8 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक किया गया, प्रतियोगिता में देश भर से 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के खेल और आयु वर्ग
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका एवम् विभिन्न आयु वर्गों में मैच आयोजित किये गये। प्रतियोगिता मे कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स और ताइक्वांडो आदि खेल शामिल थे।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में सर्वाधिक 4 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा प्रथम रहा। वहीं उत्तर प्रदेश कुल 6 मेडल जीतकर द्वितीय तथा राजस्थान 4 मेडल सहित तीसरे स्थान पर रहा।हरियाणा के प्रदर्शनहरियाणा ने क्रिकेट, कबड्डी (सब जूनियर), एथलेटिक्स (ट्रिपल जम्प), एवम् जूनियर मे गोल्ड मेडल जीता।
उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश ने फुटबॉल, क्रिकेट (जूनियर), ताइक्वांडो (-45 कि.ग्रा.भार वर्ग) मे गोल्ड मेडल तथा एथलेटिक्स सिल्वर और सिल्वर बैडमिंटन मे ब्रोन्ज़ मेडल प्राप्त करके दूसरे स्थान प्राप्त किया।
राजस्थान के प्रदर्शन
राजस्थान ने कबड्डी, और एथलेटिक्स मे 1-1 गोल्ड, और फुटबॉल, बैडमिंटन मे 1-1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
आयोजन का सुभारंभ
आयोजन का सुभारंभ राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक राहुल खरात, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रदीप रावत ने सभी खिलाडियों को युवा खेलकूद महासंघ के बारे में जानकारी दी और प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों को बधाई दी।




Comments
Post a Comment