Santosh Singh Taretiya (Founder) Yuva Khelkud Mahasangh- Platform for Sports Talents - संतोष सिंह तरेटिया (संस्थापक) - युवा खेलकूद महासंघ - खेल प्रतिभाओं का मंच




युवा खेलकूद महासंघ - "Yuva Khelkud Mahasangh" - YKKM वर्ष 2017 मे श्री संतोष सिंह तरेटिया जी द्वारा खेलों को  बढ़ावा देने के लिए पंजीकरण एक ऐसी संस्था है, जिसमें खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर अपने खेल और उनके खेल प्रदर्शन को बेहतर करने मे, बहुत सहयोग किया है ।

  


युवा खेलकूद महासंघ अपने खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज देश के 15 से अधिक राज्यों में कार्यरत है जो समय-समय पर अपने प्रदेशों में विभिन्न स्तरों के खेलों के आयोजन भी करती है साथ ही साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए उच्च प्रशिक्षित प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षण सिविल लगाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों एवं कठिनाइयों से भी उभरने के लिए संगठन के पदाधिकारी खिलाड़ियों को तैयार करते हैं। 

शिशुपाल चाहर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हुए

युवा खेलकूद महासंघ के कई प्रशिक्षण शिविरों एवं केदो से प्रशिक्षित खिलाड़ी आज अपने खेल का प्रदर्शन प्रादेशिक राष्ट्रीय एवं अंतर विश्वविद्यालय स्तरों पर प्रदर्शित कर चुके हैं साथ ही कर रहे हैं और  सैकड़ो खिलाड़ी आज अपनी सेवाएं सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में दे रहे हैं।  

Mr. Rahul Kharat sir at Ministry of Youth Affairs and Sports Govt. of India 


वर्ष 2021 में मान्यता हेतु युवा खेलकूद महासंघ ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग, भारत सरकार मे मान्यता हेतु आवेदन किया था जिसके परिणाम में युवा खेलकूद महासंघ को वर्ष 2022 में प्रशिक्षण में रखा गया था, युवा खेलकूद महासंघ, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एवं संयुक्त राष्ट्र के डिपार्मेंट आफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल अफेयर्स एवम् भारत सरकार के फीट इंडिया मोवमेंट मे पंजीकृत संघ है, जो देशभर मे एकमात्र बहु-खेल संघ मे अपनी एक अलग पहचान बनके कार्यरत है, तथा युवा खेलकूद महासंघ देश भर में केवल एक मात्र संगठन है जिसकी "अंतर्राष्ट्रीय युवा खेल महासंघ" से मान्यता है। 


संस्थापक परिचय : 

नाम  : संतोष सिंह तरेटिया - Santosh Singh Taretiya

जन्म :  05 मार्च 1999 

शिक्षा : MA अर्थशात्र, BPEd, MPEd* 

तकनीकी शिक्षा : ITI, Electrician (NCVT)

डिप्लोमा : खेल प्रबंधन (JBIMS, Agra) 

खेल पोषण और आहार विशेषज्ञ (JBIMS, Agra) 


खेल उपलब्धि : 

हॉकी : 

राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2013 (CBSE Team) 

कई बार आगरा जिले एवम् मंडल की टीम में रहकर प्रादेशिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया । 


किक - बॉक्सिंग :

राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2015  मे उत्तर प्रदेश की टीम से क्वाटर फाइनल तक पहुँचे ।

2 बार प्रदेशिक् स्तर पर स्वर्ण पदक जीते ।


बॉक्सिंग : 

"भारतीय युवा ग्रामीण खेल संघ" की ओर से हरियाणा मे आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों मे प्रदेश की टीम के लिए स्वर्ण पदक जीता ।


MMA :

"मिक्स मार्शल आर्ट्स- MMA"के "योद्धा फाइटिंग चैंपियनशिप- YFC"मे अंतिम पड़ाव तक पहुँचे । 


राष्ट्रीय कैडेट कोर - NCC

"B" व "C" सर्टिफिकेट "B" ब्रावो ग्रेड के साथ उत्तीर्ण किया । साथ ही 3 बार एन.सी.सी स्पेशल एंट्री के माध्यम से एस.एस.बी साक्षात्कार के लिए भी तीन बार चयन हुए पर एक अलग सोच रखते हुए उन्होंने अपने जीवन को खेलों को बढ़ावा तथा खेलों मे आगे बढ़ने वाले युवाओं के प्रति लगाया ।


खेल जागरूक अभियान :

बागपत बड़ोद और मेरठ के पीटीआई टीचर को श्री अमित गुप्ता जी संयोजक "खेल जागरूक अभियान", युवा खेलकूद महासंघ की तरफ से संबोधित करते हुए महासंघ की गतिविधियों से अवगत करते हुए ।  


युवा खेलकूद महासंघ द्वारा वर्तमान में कई प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे विभिन्न राज्यों में प्रशिक्षकों द्वारा खेल जागरूक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवाओं को खेलों से जुड़े तथ्यों जैसे वह किस प्रकार अपना भविष्य खेलो के साथ बना सकते हैं एवं मुख्य रूप से प्रशिक्षकों द्वारा ओलंपिक से जुड़ी जानकारी एवं नई तकनीकी नियमों से खिलाड़ियों को रूबरू कराया जा रहा है ।




#yuvakhelkudmahasangh #ykkm 
#santoshsinghtaretiya

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन