आगरा । "मड कबड्डी लीग" आयोजन के लिए लीग के डेमोंसट्रेशन मैच और अभ्यास सत्र देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमे आज आगरा के युवा खेलकूद महासंघ की आगरा वॉरियर्स अकैडमी में भी इसी क्रम में आयोजन किया गया । जिसमें देश भर से चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन एवं खेल से जुड़ी जानकारी को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा किया। "मड कबड्डी लीग" आयोजकों का कहना है, कि "मड कबड्डी लीग" से पहले डेमोंसट्रेशन का होना अति आवश्यक है, जिससे खिलाड़ियों को इस लीग के दौरान सभी नियमों की बारीकियां और तकनीकी खेल आदि की जानकारी प्राप्त हो पाए और लीग के दौरान वह किसी प्रकार की गलती एवं चोट लगने से बचें सकें ।
#PrabhakarBharti #MudakabaddiLeague #mkl #DeshKaKhel #Sports




Comments
Post a Comment