खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन

बैठक के दौरान अपने - अपने विचार रखते महासंघ सदस्य

आज युवा खेलकूद महासंघ की आम बैठक का आयोजन आगरा केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम निवास जी के दिशा निर्देश में किया गया। जिसमे खेलों को ग्रामीण व पिछड़े शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेल से जोड़ने हुए खेलों के चहुमुह विकास पर चर्चा की गई।  आने वाले दिनों  युवा खेलकूद महासंघ सभी खेल संघों से मिलकर खेलों के विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षिण शिविरों सहित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे , जिससे और बेहतर खिलाडी देश व प्रदेश को मिल सके।  बैठक के दौरान राष्ट्रिय सचिव संतोष सिंह तरेटिया ने कहा की अभी खिलाडियों को केवल कुछ चुनंदा की प्रतियोगितिओं में खेलने को मिल पता है , जो आज के टेक्निकल खेल और नए नियमों के हिसाब से काम है , इसपर हम  को ध्यान देना चाहिए।  जितनी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी खेलने उनको प्रतियोगितओं में होने वाले दवाब को कम करने में मदद मिलेगी और वह अपना खेल और बेहतर दिखा सकेंगे सकेंगे।   बैठक में  महाराष्ट्र सचिव तुषार सदाशिव दंडवते, राजस्थान से भूपेंद्र , मध्य प्रदेश से पुष्पराज , दिल्ली से नवजोत तथा  उत्तर प्रदेश सचिव अमित , हिमाचल से अरुण जी आदि शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025