राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आगरा की दीपिका सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीता

कोच के साथ मुक्केबाज दीपिका


तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन बुलंदशहर में हुआ। जिसमें आगरा की ओर से प्रतिभागी करने वाली दीपिका सोलंकी ने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। दीपिका सोलंकी पिछले 3 वर्षों से मधु नगर स्थित श्री घासी बाबा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी के मुख्य कोच शिशुपाल चाहर के द्वारा प्रशिक्षण ले रही है और साथ ही साथ अपनी प्रतिभा को विभिन्न स्तरों पर भी दर्शा रही है। श्री घासी बाबा स्पॉट डेवलपमेंट सोसाइटी में निशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण बॉक्सिंग कोच शिशुपाल चार जी द्वारा दिया जा रहा है जिसमें सैकड़ो बच्चे बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण निशुल्क ले रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं अब तक विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ी कई पदक जीतकर  अपना अपने घर वालों एवं कोच का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं बॉक्सिंग कोशिशुपाल चार का कहना है कि आने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दीपिका प्रतिभा प्रति भाग लेंगे जो मार्च में आयोजित नोएडा में आयोजित होनी है जिसके लिए कोच द्वारा दीपिका को और उच्च स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला भी शुरू कर दी है जिससे दीपिका का खेल और भी बेहतर निकाल कर सबके सामने आए और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तरह ही राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक के साथ अपने जिले,प्रदेश एवं अपने कोच और घरवालों का नाम भी रोशन करें। वापस आगरा लौटने पर पदक विजेता दीपिका सोलंकी एवं कोच शिशुपाल चाहर जी का अकादमी में  स्थानीय लोगों एवं खिलाड़ियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।


#prabhakarbharti #boxing

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

जे.बी इंडिया द्वारा देश भर से चयनित प्रतिभाओं को "दा ध्रुव रतन अवार्ड" एवं "इंडियन युथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन