प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर सीएम ने बैठक की

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर CM ने बैठक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिए माता शबरी के नाम पर अवधपुरी में होगा भोजनालय- CM रैन बसेरे का नाम निषादराज गुह्य अतिथि गृह किया गया अयोध्या में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी- CM CM की बैठक में मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ‘अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह’ अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता नहीं- CM ये उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का समय- सीएम योगी 9 भाषाओं में होंगे अयोध्या के स्मार्ट साईनेज- मुख्यमंत्री 22 जनवरी की संध्या में मनेगा दीपोत्सव – सीएम योगी मकर संक्रांति के बाद से शुरू होगी राम कथा सरिता- CM.

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन