हरियाणा ने जीती पहले खेलों इंडिया पैर गेम्स की ट्रॉफी - प्रभाकर भारती

हरियाणा ने जीती पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स की ट्रॉफी उत्तर प्रदेश पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा केआईपीजी मानवीय जुनून और भावना का उत्सव नई दिल्ली। हरियाणा रविवार को पहले खेलो इंडिया पैरा खेलों में 40 स्वर्ण सहित कुल 105 पदक जीतकर चैम्पियन बना जबकि उत्तर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में दूसरा स्थान सुनिश्चित किया। हरियाणा ने 40 स्वर्ण के अलावा 39 रजत और 26 कांस्य पदक भी जीते। उत्तर प्रदेश कुल 62 पदक (25 स्वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्य) के साथ दूसरे जबकि तमिलनाडु 20 स्वर्ण, आठ रजत और 14 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन