जे.बी इंडिया द्वारा देश भर से चयनित प्रतिभाओं को "दा ध्रुव रतन अवार्ड" एवं "इंडियन युथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

 


आगरा | देश व प्रदेश में युवा वर्गों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य व आज की युवा पीढ़ी को सही रहा दिखाने व प्रोत्साहित करने हेतु  "दा ध्रुव रतन अवार्ड 2023" व "इंडियन यूथ आईकॉन अवार्ड 2023" का आयोजन सफलतापूर्वक शिल्पग्राम स्थित एक होटल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं विशेष अतिथि के रूप में भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर श्री श्याम भदोरिया और श्री सुशांत सिंघल उपस्थित रहे ।  



प्रतिवर्ष किए जा रहा कार्यक्रम जे. बी इंडिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किए जाते हैं कार्यक्रम मे डॉ. रंजना , प्रणव खरबंदा, डॉ. रोहित जुनेजा  को "द ध्रुव रत्न अवार्ड" से सम्मानित किया गया, वहीं नितेश जाजोरिया, बंजारा संकेत भाई, जिंजूवाडिया, राहुल बाजीराव, सूरज मान्ढरे को "इंडियन यूथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राहुल लीला, अर्जुन खरात, दीप कुमार तमोरी, शिशुपाल चाहर, जितेंद्र कुमार, अनुराग ठाकुर, प्रवीण यादव एवम् प्रशांत सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन

राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आगरा की दीपिका सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीता