आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लग्जरी बस में लगी आग


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, राजस्थान से वाराणसी जा रही थी गाड़ी


मैनपुरी के करहल में राजस्थान से बनारस जा रही लग्जरी बस में अचानक आग लग गई।


हादसा उस समय हुआ जब बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही थी।


बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। चालक की सूझबूझ के चलते यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार दिया गया।


ये घटना गुरूवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे की है। न्यू लग्जरी बस सवारियां लेकर निर्माड़ा राजस्थान से वाराणसी जा रही थी।


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 95 किलोमीटर पर पहुंचते ही बस मे शॉर्ट सर्किट हो जाने से अचानक धुंआं उठा।



ये देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक रामकेश यादव ने तुरंत बस रोकी, जिसके बाद सवारियां स से नीचे उतर गईं। 


सूचना मिलते ही करहल सीओ व तहसीलदार यूपीडा कर्मियों, फायर सर्विस तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।


दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में बस बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सवारियां बाल बाल बच गईं।


दो चार को ही मामूली चोट भगदड़ में आईं। कुछ यात्रियों को सामान आग में जल गया।

Comments