अलीगढ़ या हरिगढ़ क्या प्रशासन लगाएगा अपनी इस पर मोहर


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का अब नाम बदला जाएगा. जल्द इसे नए नाम हरिगढ़ से जाना जाएगा. अलीगढ़ नगर निगम में यह प्रस्ताव पास हो गया है. अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा. अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द इसे मंजूरी देगा.


समाचार एजेंसी के मुताबिक, मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नगर निगम की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाए. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. अब इसे आगे शासन को भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि शासन हमारी मांग को पूरी करेगा. पुरानी सभ्यता और सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ये मांग आ रही थी. बहुत जल्द अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा. 


इसके अलावा कई रेलवे स्टेशन के भी नाम बदले जा चुके हैं. योगी सरकार में ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया था. 

Comments

Popular posts from this blog

जे.बी इंडिया द्वारा देश भर से चयनित प्रतिभाओं को "दा ध्रुव रतन अवार्ड" एवं "इंडियन युथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन

राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आगरा की दीपिका सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीता