ताजमहल के यलो जोन के बाहर शिल्पग्राम के सामने ई -रिक्शा हुआ बेकाबू


आगरा में ताजमहल के यलो जोन के बाहर शिल्पग्राम के सामने बृहस्पतिवार दोपहर को एक ई-रिक्शा बेकाबू हो गया।


चपेट में आकर केरल के दो पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों का उपचार कराया।


अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ही दोनों ताजमहल देखने गए। पुलिस ने ई रिक्शा चालक का शांति भंग में चालान किया है।


घटना बृहस्पतिवार की दोपहर 2 बजे की है। केरल के कुछ पर्यटक ताजमहल देखने जा रहे थे।


एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि नत्था नगर, ताजनगरी फेज-1 निवासी प्रेम सागर ई रिक्शा का चालक है।


19 वर्षीय मीनाक्षी और अतुल घायल हो गए। उनके घुटनों में चोट लगी।

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

The Dhruv Ratan Award 2025: An inspiring honor - ध्रुव रतन पुरस्कार 2025: एक प्रेरणादायक सम्मान

8th Open National Games 2025