"द ध्रुव रत्न अवार्ड 2023" से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी को सम्मानित करते संतोष सिंह तरेटिया 

                                        


 आगरा।  विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कार्य करने वाले प्रतिभाओं को जेबी इंडिया द्वारा युवा खेलकूद महासंघ के सहयोग से "दा ध्रुव रतन अवार्ड 2023" से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।  आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने प्रतिभाग किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि विकास बैंक के आगरा मंडल निदेशक श्री श्याम भदोरिया जी और युवा खेलकद महासंघ के राहुल लीला अर्जुन खरात जी एवम् श्री जय चौधरी जी ने चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।   

भूमि विकास बैंक के निदेशक श्री श्याम भदौरिया जी को सम्मानित करते हुए


आयोजन समिति में संतोष सिंह तरेटिया ने बताया की कार्यक्रम हर वर्ष प्रतिभाओं को सम्मानित और उनके कार्य को एक नई पहचान देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इस पुरस्कार का आयोजन किया जाता है। 

अतिथियों के साथ सभी चयनित प्रतिभागी


इस वर्ष के चयनित प्रतिभागी निम्न थे , 

शिक्षा में श्री मालय खान, सौरभ सोनी, डा.महेंद्र सिंह,  डा. मुकेश चंद द्विवेदी, डा. अर्चना द्विवेदी, डा. विकास मिश्रा , दीपक मूलपानी, गौरी वरदानी।  

सामाजिक कार्यों के लिए डा. ए. मुरुगन, आदित्य पराग, ब्रजेन्द्र कुमार वाजपई। 

मीडिया के क्षेत्र में श्री. हरिकांत, डा. गंगाधर नर्सिंगहानी।  

लॉ में डा. बद्री नारायण अधिकारी आदि को सम्मानित किया गया।  

आयोजन समिति में शिशुपाल चाहर, कार्तिक भारद्वाज, देश दीपक, फोटोग्राफर ओमवीर (रुशिता स्टूडियो)  रहे।  



#TheDhruvRatanAward 


Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन