उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम की घोषणा की





गोरखपुर I 15 जून से 18 जून तक गोरखपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता से श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 26 मुक्केबाजों का विशेष प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर में आयोजित किया गया जहां पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार जी द्वारा विधिवत उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम की घोषणा की

 टीम 9 जुलाई से 14 जुलाई तक ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम निम्नलिखित है

1. अरविंद कुमार 44-46 किग्रा० भार वर्ग 

2. राज 46-48 किग्रा० भार वर्ग 

3. अनुराग भारतीय 48-50 किग्रा० भार वर्ग 

4. रवि गोंड 50-52 किग्रा० भार वर्ग 

5. सुंदरम् यादव 52-54 किग्रा० भार वर्ग 

6. आलोक नाथ प्रजापति 54-57 किग्रा० भार वर्ग 

7. डैनी चौहान 57-60 किग्रा० भार वर्ग 

8. सूर्या प्रताप तोमर 60-63 किग्रा० भार वर्ग 

9. कार्तिक पांडेय 63-66 किग्रा० भार वर्ग 

10. अदनाम अब्बासी 66-70 किग्रा० भार वर्ग 

11. वैदिक तोमर 70-75 किग्रा० भार वर्ग 

12. कार्तिक सिरोही 75-80 किग्रा० भार वर्ग 

13. हर्ष सिंह 80+ किग्रा० भार वर्ग 


14. धर्मेन्द्र कुमार (कोच)

15. शिशुपाल चहेर (कोच)

16. राजीव बोहरा (मैनेजर)

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन