युवा खेलकूद महासंघ को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मिली मान्यता

आगरा। युवा खेलकूद महासंघ द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों और खेल प्रोहोसाहित कार्यकर्मों को देख उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने युवा खेलकूद महासंघ को मान्यता प्रदान की है। इस मौके पर सभी सदस्यों ने आगरा कार्यालय पर पहुँच कर सचिव श्री संतोष सिंह तरेटिया जी को बधाई दी , साथ ही अब महासंघ की गतिविधियों को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों तक भी ले जाने के लिए नई नीति तैयार की जिसके माध्यम से अन्य क्षेत्रों से भी युवा खेलकूद महासंघ के माध्यम से प्रदेश व देश को खिलाड़ी मिल सके। वर्ष 2017 मे महासंघ की शुरुआत संतोष सिंह जी द्वारा की गई वर्तमान में युवा खेलकूद महासंघ के इसके 18 राज्यों में कार्यरत है, युवा खेलकूद महासंघ द्वारा ना केवल खेलो बल्कि युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाता है शारीरिक शिक्षा एवं खेलों को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य महासंघ निरंतर कार्य कर रहा है इसी मुहिम को अब और दुगनी रफ़्तार से महासंघ द्वारा चलाया जाएगा जिससे अधिक खिलाड़ी निकलकर हर स्तर पर खेल सके। इस मौके पर धर्मेंद्र फौजदार चंद्रपाल सिंह चाहर,शिशुपाल चाहर, कार्तिक भरद्वाज,मनीष लोधी, संजय लोधी आदि मौजूद रहे । #yuvakhelkudmahasangh

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

8th Open National Games 2025

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन