युवा खेलकूद महासंघ ने जारी की राष्ट्रीय खेलों प्रतियोगिता की तिथि

 


आगरा । युवा खेलकूद महासंघ की आज ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अप्रैल 14 से 16, 2023 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के बारे में चर्चा की गई साथ ही राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया ने बताया प्रतियोगिता आगरा में आयोजित की जायेगी जिसमे कबड्डी, एथलेटिक्स,फुटबॉल आदि सहित 20 खेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमे में 12 राज्यों से लगभग 500 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे, इस बार खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ कल्चर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न खेलों के आयोजनों हेतु खेल प्रमुखों की नियुक्ति जल्द ही महासंघ की समिति द्वारा की जाएगी जिससे खेल प्रतियोगिता के दौरान खेलों तथा अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी ना रहे। बैठक में महासंघ सी ए सुशांत सिंघल,संयुक्त सचिव डा.राकेश कुमार, राजस्थान से कलुआ बघेल , उत्तर प्रदेश से आनंद बघेल, शिशुपाल चाहर, दिल्ली से मोहम्मद मोहम्मद रोजउद्दीन, महाराष्ट्र से तुषार सदाशिव दंडावते, बिहार से रंजन कुमार, गुजरात से भीकु , कर्नाटक से महेश आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।


#yuvakhelkudmahasangh

#ykkmnationalgames2023

Popular posts from this blog

जे.बी इंडिया द्वारा देश भर से चयनित प्रतिभाओं को "दा ध्रुव रतन अवार्ड" एवं "इंडियन युथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन

राज्य स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आगरा की दीपिका सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीता