देश में पहली बार होने वाली मड कबड्डी लीग के ट्रायल शुरू -Mud Kabaddi League (MKL)
महाराष्ट्र । युवा खेलकूद महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली "मड कबड्डी लीग" पहले सत्र के लिए चयन प्रक्रिया शुरु हो चुके हैं, मुख्य आयोजक संतोष सिंह तरेटिया ने बताया की पहले चरण के लिए महाराष्ट्र मे आज चयन ट्रायल का आयोजन महाराष्ट्र इकाई द्वारा कराये गये जिसमे 350 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया आयोजक तुषार सदाशिव तंद्वाते का कहना है कि ज्यादा खिलाडी होने की वजह से अब ट्रायल 3 भागों में लिया जायेगा, ट्रायल का शुभारंभ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम निवास जी ने वीडियो कॉल के मध्यम से किया। ट्रायल आयोजकों ने बताया की मड कबड्डी का आयोजन लाल मिट्टी के बने खेल के मैदान पर खेलने की वजह से खिलाडियों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहाँ एक और ग्रामीण,आदिवासी व शहरी खिलाडी भी ट्रायल मे बड़ चड कर हिस्सा ले रहे है। मड कबड्डी का आयोजन दिसम्बर के माह आगरा मे पांच दिवसीय लीग आयोजित की जायेगी विजेता व उपविजेता टीम को 1.5 लाख रुपये की नगद राशि साथ मे उपहार आदि दिये जायेगें। साथ ही आयोजकों का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों से काफी प्राईवेट कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है साथ ही उनसे आग्रह किया गया है की सरकारी विभागों की तरह आप भी खिलाडियों को कंपनियों से जुड़ने का अवसर दे जिससे खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरियों के साथ साथ प्राईवेट सेक्टर में भी अपना भविष्य बना सकें।
Comments
Post a Comment