दा ध्रुव रतन अवार्ड का आयोजन


आगरा. जे बी इंडिया द्वारा 26 अगस्त को आगरा में दा ध्रुव रतन अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। आयोजक संतोष सिंह तरेटिया ने बताया कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिशत कार्य करने वाले प्रतिभाओं को "दा रतन अवार्ड" से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती मधु बघेल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशांत सिंघल तथा बलजीत सिंह अलख उपस्थित रहे । आयोजन समिति में नरेंद्र कुमार , विनीत मसीह, प्रशांत सिंह ,कार्तिक भारद्वाज, पत्रकार जितेंद्र कुमार, मोनिका कर्दम, ज्योति ठाकुर, तनु कुमारी आदि उपस्थित रहे।


इन्हे मिले पुरस्कार 

कार्यक्रम में अज़ीम उद्दीन,कमलेश सैन, मयंक राजपाल, नासिर अब्बास, शिओजी राम,विमला देवी, डिम्पल कंवर,अमित श्रीवास्तव,नवीन कुमार जैन,मदन मोहन मिश्रा,श्रवण राम,अमोल नीले,अशोक आजाद,दीपांकर चक्रवर्ती,बलजीत सिंह अलख,बलवीर सिंह मान(उम्मीद फाउडेशन),दीपिका शर्मा, कोस्तौब, प्रिया झा,आशीष कुमार सिन्हा,शुभम कुमारी, चरंजीव मल्होत्रा,बिंदु नायर, दूबी गुरु,प्रतीक प्रेमराज,चेतन,कन्हैया,गोविंद अटल को सम्मानित किया गया ।



#thedhruvratanaward

#agra 

Comments

Popular posts from this blog

"मड कबड्डी लीग" के डेमोंसट्रेशन सत्र की शुरुआत

जे.बी इंडिया द्वारा देश भर से चयनित प्रतिभाओं को "दा ध्रुव रतन अवार्ड" एवं "इंडियन युथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

खेल विकास के लिए युवा खेलकूद महासंघ की बैठक का आयोजन