Posts

Showing posts from January, 2025

8th Open National Games 2025

Image
खिलाडियों के साथ सचिव संतोष सिंह तरेटिया जी व अन्य   आगरा | युवा खेलकूद महासंघ की ओर से 4 जनवरी से 6 जनवरी तक आगरा में "8th Open National Games 2025" का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के 6 राज्यों की टीमों ने प्रतिभा किया । मेडल टैली में सबसे अधिक मेडल लेकर उत्तर प्रदेश पहले तथा राजस्थान दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगरा,सिरौली ग्राम स्थित युवा खेलकूद महासंघ के खेल केंद्र "एस. आर. ऐन. इंटरनेशनल" परिसर मे किया गया।  जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कराते, वॉलीबॉल, हैंडबॉल,बैडमिंटन, चेस आदि खेल आयोजित किए गए। उद्घाटन समारोह में युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय सचिव श्री संतोष सिंह तरेटिया जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया । शुभारंभ समारोह मे प्रतियोगिता निरीक्षक राहुल खरात,संगम मौर्या, अमीर चंद, कबड्डी कोच अरुण कुमार, हैंडबॉल कोच हरीश गौर, तथा स्पोर्ट अकादमी कार्यकारी निदेशक उपेंद्र कुशवाह, मनीष लोधी एवम् पावन कुमार आदि उपस्थित रहे । समारोह के दौरान श्री राहुल खरात जी द्वारा सभी कोच एवं खिलाड़ियों को  संबोधित करते हुए बताया कि खेलों को ...