Nomination Open For Indian Youth Award 2022
हर वर्ष की भांति युवा खेलकूद महासंघ द्वारा वर्ष 2022 के लिए "भारतीय युवा पुरस्कार" के आवेदन स्वीकार किये जा रहे है हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 चयनित आवेदकों को युवा खेलकूद महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनिवास जी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा आप भी आपके द्वारा किये गए कार्य या अपनी उपलब्धी को इस पुरस्कार से लोगों के सामने एक मच से प्रकाशित कर सकते है। कुछ शर्तें १. आवेदक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है २. आपके दवारा किये कार्य या आपके विशेष उपलब्धि को सिद्ध करने में सहयोगी दस्ताबेज अनिवार्य है। ३. किसी भी प्रकार की कोई कानूनी करवाई नहीं होना अनिवार्य। ४. संस्था द्वारा किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जायेगा। ५. संस्था रुकने की कोई व्यवस्था नहीं दी जाएगी। ६. किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या अपराध पाया जाता है तो संस्था पुरस्कार तथा दी गई मान्यता को वापिस लेने का पूर्ण अधिकार रखती है। अधिक जानकारी के लिए आप +91-8909014906 तथा आधिकारिक वेबसाइट www.yuvakhelkudmahasangh.com पर ...